आचार्य कैलाश और उनका सपना / Acharya Kailash and his Dream

आचार्य कैलाश का जन्म 4 अक्टूबर 1966 को जिला पौड़ी गढ़वाल के गांव गुणखिला (मदनपुर) में हुआ। वह अपनी तीन बहनों के अकेले भाई हैं और सबसे छोटे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव तथा स्कूली शिक्षा दिल्ली में हुई। आईटीआई से स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा हासिल किया। उनका पूरा नाम कैलाश चन्द्र धूलिया है। जबकि पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में उन्हें कैलाश धूलिया के नाम से जाना जाता है। 12 अप्रैल 1985 को उनका विवाह उषाजी से हुआ। ग्रामीण पृष्ठभूमि और पहाड़ी संस्कृति से आयी उषाजी बेहद सहयोगी साबित हुईं। पूरी गृहस्थी पूरी जिम्मेदारी से संभाल हुए हैं। रिश्तेदारों के अलावा पड़ोसियों की मदद को भी हरवक्त तत्पर। आचार्यजी और उषाजी के एक बेटी आधुनि और एक बेटा उमंग है। दोनों विवाहित हैं। उमंग तो एक बेटी के पिता भी हैं।

आचार्य जी ने ‘अमर उजाला’ मेरठ में एचआर विभाग में 1986 में नौकरी शुरू की। बाद में वह दिल्ली से प्रकाशित हुए दैनिक अखबार ‘मिलाप सन्देश’ में आ गये और उन्होंने अपना क्षेत्र डीटीपी, लेआउटिंग और डिजाइनिंग कर लिया। इसके बाद वह इसी रूप में ‘पब्लिक एशिया’ सांध्य दैनिक और इसी नाम की हिन्दी अंग्रेजी मासिक पत्रिका में रहे। अगला पड़ाव सांध्य दैनिक ‘न्यूज लाइन टाइम्स’ रहा।

उनका लेखन के प्रति रूझान ‘अमर उजाला’ से हो चुका था। स्पोर्ट्स उनका प्रिय विषय रहा। वो खेल से सम्बंधित जो भी लिखते सीधे कम्प्यूटर पर ही लिखते। 1989-90 में यह बिलकुल नयी बात थी। ज्यादातर लेखक तब कम्प्यूटर पर कन्सनट्रेशन नहीं बना पाते थे। उन्होंने ‘राष्ट्रीय सहारा’ की खेल डेस्क पर भी कुछ दिन काम किया और फिर अपना सेटअप लगाया। यानी कम्प्यूटर सिखाने का इंस्टीट्यूट खोला। इसी बीच उनके लिखने के शौक का विस्तार हुआ और वह राजनीति पर भी कलम चलाने लगे। उन्हीं दिनों एक मैग्जीन निकाली टाइमपासमासिक। बहुत मजेदार मैग्जीन। नाम ‘टाइमपास’ लेकिन मैटर बहुत गंभीर। चूंकि कम्प्यूटर थे, पैसे की जरूरत थी इसलिए जॉब वर्क भी शुरू कर दिया। कई साप्ताहिक पत्र, कई लघु पत्रिकाएं, कई समाजों की पत्रिकाएं भी तैयार करने लगे। यानी एडिटिंग, कम्पोजिंग, लेआउटिंग और प्रिंटिंग। हां प्रिंटिंग बाहर कराते थे। मैटर यों तो पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादकों का होता पर कम पड़ता तो आचार्य जी उसकी आपूर्ति भी कर देते। फिर एक ठेठ राजनीति पत्रिका निकालीराष्ट्रपक्ष। खूब पसंद की गयी। विज्ञापन भी जुटा लेते। हालांकि दो मंजिला मकान हो गया था, गाड़ी और ऑफिस का सेटअप भी, बेटे-बेटी पढ़ रहे थे। रिश्ते के भाई, भांजे, भतीजे गांव से आते। साथ रहते, काम सीखते और जब लगता कि अब सहारा देंगे तो पतली गली से निकल लेते। आचार्य जी फिर खटने को अकेले रह जाते। यानी मेहनत ज्यादा और फल कम। इससे वह असंतुष्ट रहने लगे।

हालांकि मकान दो मंजिल से तिमंजिला हो गया था। गाड़ी छोटी से बड़ी हो गयी थी। बेटी पढ़ लिख ली थी, उसकी शादी हो गयी। बेटे ने पढ़ लिखकर नौकरी पकड़ ली। फिर उसकी भी शादी हो गयी। पर उनका असंतोष कम नहीं हुआ। उन्हें लगता था कि सब कुछ बहुत स्मूथ चलना चाहिए। पर ऐसा तो दुनिया में शायद ही कोई हो जिसकी लाइफ स्मूथ हो, हां बाहर से लगे वो बात अलग है। वरना संघर्ष, भागदौड़ और जान की बाजी लगाकर जिन्दगी को जीतना ही होता है सबके पीछे। काम की अधिकता की वजह से थकावट और तनाव से मुक्ति के लिए उन्होंने घर के करीब वाले पार्क में सुबह टहलना शुरू किया। वहां योग विज्ञान संस्थान वाले योग करते और कराया करते थे। आचार्य जी ने भी योग शुरू किया। शरीर लचीला है और हर काम को परपेक्शन के साथ करने की आदत। अत: वो नये होते हुए भी औरों से बेहतर करने लगे और इतने बेहतर कि संस्थान ने उन्हें एक पृथक केन्द्र का प्रमुख बना दिया। हालांकि इसमें जरा सी भी आमदनी नहीं थी और उल्टे टाइम की खपत थी। सिखाने में दिमाग की खपत भी होती है। फिर भी उन्हें योग में मजा आने लगा। उन्होंने योग के सम्बंध में पढऩा भी शुरू किया। योग के प्रति जुनून इतना बढ़ा कि उन्होंने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में ‘योग एवं नेचुरोपैथी’ में ग्रेजुएशन की, फिर पोस्ट ग्रेजुएशन। अब तो योगासान, प्राणायाम, प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर और आयुर्वेद के बारे में उन्हें इतनी जानकारियों हैं कि लोग दंग रह जाते हैं। लोग उनकी जानकारियों से लाभान्वित हो रहे हैं।

अब वो सन्तुष्ट हैं। यह ऐसी दिशा मिली जो आध्यात्म से भी जोड़ती है। पहले भगवान से शिकायतें थी अब धन्यवाद के सिवा कुछ नहीं। वह निशुल्क कक्षा के अलावा पेड और ऑनलाइन क्लासेज भी लेते हैं। एकात्मयोग’ संस्था द्वारा वह अपने प्रयासों और लोगों को मिलने वाले लाभ को कई गुना बढ़ाने में जुट गये हैं। विनम्र, सहनशील, कुशल, कर्मठ, सहयोगी वह पहले से थे, अब इन गुणों में धैर्य, शांति और यह सोच ‘जो होगा अच्छा ही होगा’ यानी अब सन्तोष है जो सबसे बड़ा धन कहा जाता है, जैसे गुण और जुड़ गये हैं।

उत्तराखण्ड के पहाड़ों की सुरम्य वादियों में योगाश्रम की स्थापना आचार्य कैलाश का सपना है। क्योंकि पाल्यूशन फ्री इलाके में पहाड़ियों और हरियाली के बीच योग के रिजल्ट कहीं बेहतर प्राप्त हो सकते हैं। यहां एक तो हवा वैसे ही शुद्ध होती है दूसरे अनेक जड़ीबूटी वाले वृक्षों, झाड़ियों और सुगंधित फूलों की वादियों से होकर गुजरती हवा अनेक स्वास्थ्वर्धक गुण खुद में समाहित किये होती है। एकांत सी शांत जगह होने के कारण ध्यान भी अच्छा लगता है। इससे मन प्रफुल्लित, मस्तिष्क निश्चिंत और तन चुस्त रहता है।

आचार्य जी ने योगाश्रम के लिए अपनी पैतृक जमीनों का चयन किया है। सुरम्य पहाड़ियों के मध्य खोह नदी के तट पर स्थित यह स्थान प्राचीन काल में रामानंद नगर नाम से जाना जाता रहा है। यह स्थान सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कोटद्वार से मात्र 21 कि.मी, प्रसिद्ध महर्षि कण्वआश्रम से 32 कि.मी., प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लैंसडाउन से 31 कि.मी., धार्मिक नगरी हरिद्वार से 66 कि.मी., इंटरनेशनल योग कैपिटल ऋषिकेश से 86 कि.मी., उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से 119 कि.मी. तथा पहाड़ों की रानी मसूरी से 149 कि.मी. की दूरी पर है। यहां से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पौड़ी और खिर्सू क्रमश: 105 और 113 कि.मी. की दूरी पर हैं। सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जौलीग्रांट देहरादून मात्र 104 कि.मी. और दिल्ली हवाई अड्डा 224 कि.मी. है।

आचार्य जी एक गऊशाला बनाने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। गऊ सेवा के अलावा इससे आश्रम में आने वालों के लिए शुद्ध दूध, दही, घी, छाछ की व्यवस्था भी हो जाएगी। अत: साधकों, गऊ सेवा की भावना रखने वालों और परोपकार में विश्वास और रुचि रखने वालों से आग्रह है कि इन योजनाओं में सहायता करें। एक बड़ा काम करने के लिए बहुतों का सहयोग जरूरी होता है। इसीलिए यह आहवान किया जा रहा है। उदारता से हाथ बढ़ाएं, हाथ बटाएं। अपने लिए ही अपना योगाश्रम खड़ा करें।

ACHARYA KAILASH AND HIS DREAM

Translated by : Himani Jindal

Acharya Kailash was born on 4 October 1966 in village Gunkhila (Madanpur), district Pauri Garhwal, Uttarakhand (then Uttar Pradesh). He is the only brother of his three sisters and is the youngest. His primary education was in village and schooling in Delhi. Gained diploma in stenography from ITI. His full name is Kailash Chandra Dhuliya; while in the field of journalism and writing, he is known as Kailash Dhuliya. He got married to Ushaji on 12th April 1985. Ushaji, who was from rural background and pahadi culture proved to be very supportive. She took the entire household responsibilty very nicely. Apart from this,  she is very keen to help her relatives and neighbours too. Acharyaji and Ushaji have a daughter Adhuni and a son Umang. Both are married. Umang is also a father to a daughter.

In 1986, Acharya ji started a job in ‘Amar Ujala’, Meerut in HR department. Later, he appeared in a daily newspaper ‘Milap Sandesh’ that used to be published from Delhi and started working in the field of DTP, layout and designing. After this, he worked in the same area in ‘Public Asia’, an evening daily and a Hindi-English monthly magazine with the same name. The next halt was an evening daily ‘News Line Times’. While working with ‘Amar Ujala’, gradually he got more and more inclined towards writing. Sports was his favorite subject. In 1989-90, he mastered the skill of writing directly on computer which was very very rare then. Most writers were unable to have that much computer control at that time. He also worked for ‘Rashtriya Sahara’ sports desk for a few days and then he opened his own institute for teaching computers. Meanwhile, his passion for writing expanded and he penned down politics too. On the same day, a monthly magazine named ‘Timepass’ was released. It is a very funny magazine with the name ‘Timepass’ but the topics incorporated were very serious. The demand for money increased, computers were there, so he started job work. He started to work for many small magazines, magazines of many societies, many weekly papers, in the field of composing, layout and printing. The printing work was done outside. Although the matter belonged to the editors of newspapers and magazines, but if it was found less then Acharya ji provided it.

Another typical political magazine ‘Rashtrapaksha’ appeared which gained a lot of appreciation. They were able to capture the advertisements also. The house became two-storeyed, owned a car, office was well-established, children were studying; life came on track. Everytime some or the other relatives would come up from village, stay with Acharya ji, would learn all the work related tactics and when Acharya ji would expect help and workload sharing, the person would just make an excuse and leave him all alone, anguished and knocked out. More struggle and less outcome made Acharya ji disappointed day by day.

Although the two-storeyed house became three-storeyed, car became large, daughter completed her studies and got married, son got a job after completing his studies; but still dissatisfaction continued to be there. Like everybody, he also felt that life should have been very smooth but actually it is not so. It seems like life is very smooth but everybody has to fight their own battles. He started morning walk in nearby park to avoid tiredness and stress caused by the excessive work. Yoga Vigyan Sansthan used to held yoga classes there. Acharya ji  got fascinated by it and started yoga also. Due to the body being flexible already and the habit of doing every task with utmost dedication and perfection, he started performing better than others so much so that the Sansthan made him the head of a separate center. He earned no income for this, instead he had to spend his time and consumption of mind; still he enjoyed yoga. He got drifted towards yoga that he not only did a graduation in Yoga & Naturopathy but he did Masters also from Uttarakhand Open University. He has such a deep ocean of knowledge regarding Yoga, Pranayam, Naturopathy, Acupressure and Ayurveda that people get stunned and get benefitted by it.

With yoga he is able to achieve the much needed satisfaction. It helped him connect to the spirituality. Earlier he had many complaints from God, but there is only gratitude. Apart from free classes, he takes online and paid classes too. With ‘Ekatmayoga Foundation’, his efforts are increasing and he is expanding his circle to benefit the maximum people he can. He already had the qualities of being humble, tolerant, efficient, hardworking, supportive; now qualities like patience, peace, contentment and satisfaction are also added which are the greatest wealth of life.

Establishment of Yogashram in the picturesque plains of the mountains of Uttarakhand is Acharya Kailash’s dream. Amidst greenery, hills, pollution free area which lies in the core of nature, the results of yoga could be achieved much better. The pure air of hills passing through herbs, shrubs, trees, fragrant flowers accumulate many health qualities within itself. Meditation can be done much effectively if performed in such a quiet and secluded place. It would make mind more cheerful, brain relaxed and body active.

Acharya ji has chosen his ancestral lands for Yogashram. It is situated amidst picturesque hills on the banks of river Khoh, this place has been known as Ramanand Nagar in ancient times. This place is just 21 KM from the nearest railway station Kotdwar, 32 KM from the famous Maharishi Kanvaashram, 31 KM from the famous tourist destination Lansdowne, 66 KM from the religious city Haridwar, 86 KM from the International Yoga Capital Rishikesh, 119 KM from Uttarakhand’s capital Dehradun, and 149 km from Mussoorie (the queen of the mountains). The distance of this place from famous tourist spots Pauri and Khirsu is 105 km and 113 km respectively. The nearest airport is Jolly Grant, Dehradun at a distance of 104 km and Delhi airport lies 224 km apart.

Acharya Ji is also working on a plan to build a cow shed. Apart from Gau Seva, it will also provide pure milk, curd, ghee, buttermilk for those coming to the Ashram. For those who wish to do cow service and have faith and interest in philanthropy can help us in this. Their cooperation is very necessary to do such a big task. Raise your hands generously to build your own Yoga Ashram to that is ready to serve you.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *